जाति-आधारित जनगणना पर चर्चा करने के लिए 23 अगस्त को PM नरेंद्र मोदी से मिलेंगे CM नीतीश कुमार
बिहार में जाति-आधारित जनगणना के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए CM नीतीश कुमार PM नरेंद्र मोदी से मिलने वाले एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। नितीश कुमार ने ट्विट कर लिखा है कि “जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया।
इससे कुछ देर पहले विपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से पहले मीडियाकर्मियों से बात करते हुए इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश और विपक्ष के एक प्रतिनिधि को 23 अगस्त को 11 बजे उनसे मिलने का समय दिया है।
आपको बता दें कि तेजस्वी ने ये भी कहा, ‘विपक्ष ने बिहार विधानसभा में जाति आधारित जनगणना का मुद्दा लगातार उठाया है और पिछले दिनों सदन द्वारा दो प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित भी किया गया था।’ वही, सीएम नीतीश कुमार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी को जातीय जनगणना को लेकर पत्र लिखा था।