नदी में डूबने से एक और मौत, चारा लेने के चक्कर में हुए मौत के शिकार

वैशाली जिले के देसरी थाना अंतर्गत चांदपुरा में एक हादसा हो गया जिसके बाद गाँव में मातम पसर गया है. ओ पी के आजमपुर पंचायत के बिलट चौक निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग चूल्हा पासवान की नाव दुर्घटना में मौत हो गयी.
स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतक चूल्हा पासवान नदी में अधिक पानी होने के कारण नाव पर सवार होकर पशु के लिए चारा लाने गया था. नाव पर 5 व्यक्ति सवार थे. अचानक नाव पलट गयी. और सभी सवार व्यक्ति नदी में गिर पड़े. चार व्यक्ति तो किसी तरह तैरते हुए निकल कर बच गए,लेकिन वृद्ध होने के कारण चुल्हा पासवान नदी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बड़ी मसक्कत से शव को नदी से बाहर निकाला, चांदपुरा ओ पी के प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और दुर्घटना का विस्तार से जायजा लिया. आक्रोशित परिजनों ने शव पोस्टमार्टम के लिए भी नही जाने दिया और बिना पोस्टमार्टम के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक अपने पीछे 3 बेटे ,2 बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, पूरा माहौल गमगीन बना हो चुका है और बच्चों के माथे से जैसे छत उठ गया है।