तेजप्रताप के बागी सुर, अब तेजस्वी पर किया जोरदार हमला
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब बगावत के मूड में आ गए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बाद अब उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पहली बार तेजस्वी के खिलाफ बोलते हुए तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में लोग बाढ़ से डूब रहे हैं, और तेजस्वी बिहार छोड़कर दिल्ली चले गए हैं. इतनी ही नहीं, जगदानन्द सिंह को उन्होंने महाभारत का शिशुपाल तो तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव को दुर्योधन बता डाला.
तेज प्रताप ने कहा, “बिहार में लोग बाढ़ से डूब रहे हैं. बाढ़ में घूमने का काम तेजस्वी को करना चाहिए. घूमने का काम किया भी है लेकिन संजय यादव भड़काकर दिल्ली लेकर चला गया है. संजय यादव जनता से दूर कर रहे हैं. बिहार से बाहर क्यों लेकर गए. तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष हैं. हम मिले भी हैं. ऐसा तो कोई बात नहीं हुआ था. संजय यादव का अपना घर-बार नहीं है, अपने बाल बच्चों को देखें.”
इस दौरान तेज प्रताप ने जगदानन्द सिंह को महाभारत का शिशुपाल बताया. आगे कहा, “मैं पिता से मिलने दिल्ली जाऊंगा और बात करूंगा. जब तक जगदानंद को नहीं हटा लेता तब तक मैं सांस नहीं लूंगा. जब मैं अपनी बात को तेजस्वी से रख रहा था, तब संजय यादव तेजस्वी को लेकर चला गया. संजय दुर्योधन की भूमिका में है. हमारे पिता जी दिल्ली में बैठे हैं. अगर वो सुन रहे हैं तो वो दूध का दूध पानी का पानी क्यों नहीं करते हैं. हम बात करेंगे. तेजस्वी यादव सुनेंगे मेरी बात को. उन्हे सीएम बनना है. अपने पक्ष में उनको ले लेंगे. वह अभी बच्चे हैं.”