देश में कोरोना के मामले में भारी गिरावट, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,072 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में भारी कमी देखने को मिली है।आज यानी सोमवार को सुबह आए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,072 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मामले में भी भारी गिरावट आई हैं। जो कि यह बीते साल मार्च के बाद पहली बार इतने कम मामले दर्ज किए गए हैं।
बता दें कि देश में 160 दिनों में पहली बार कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा इतना कम दर्ज किया गया है। देश में अब तक कोरोना के मिले कुल मामले के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत अब सिर्फ 1.03 फीसदी ही रह गया है। साथ ही एक्टिव मामले की संख्या घटकर अब 3,33,924 पर आकर ठहर गई है।
वही, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो रिकवरी रेट में भी तेजी से बढ़ोतरी हुआ है। जिससे अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.63% हो गया है। पिछले 24 घंटे में में ही कोरोना से 44,157 लोग रिकवर हुए हैं। आपको बता दें कि देश में वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार भी तेज बनी हुई है। अब तक 50.75 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं और 58.25 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं।