देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामले में बढ़ोतरी,पिछले 24 घंटों में 46 हजार से ऊपर नए मामले
देश में लगातर तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में 46 हजार से ऊपर नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना संक्रमण के मामला बढ़ने का प्रमुख कारण एक केरल भी है।
जहां संक्रमण बढ़ने से भारत में सामने आ रहे कुल मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है।केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। साथ ही आसपास के सटे राज्यों को भी इससे खतरा बढ़ जाता है और कहीं ना कहीं तीसरी लहर को लेकर भी चिंता है।
जानकारी के मुताबिक, बीते दिन शुक्रवार को देश में 44 हजार के ऊपर मामले सामने आए थे। अब वहीं, शनिवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 46 हजार से ऊपर दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,759 नए मामले सामने आए हैं और 31,374 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।