अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट के पास हुए धमाकों को लेकर ड्रोन से आतंकवादी संगठन पर किया हमला
अमेरिका ने बीते शनिवार के दिन इस्लामिक स्टेट कहने वाले आतंकवादी संगठन के खिलाफ ड्रोन हमला किया। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के पास हुए धमाकों को लेकर अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई की है। इस बात की जानकारी पेंटागन ने शनिवार को दी थी।
अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम धमाकों में करीब 169 लोगों की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं। इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉडल ने इन बम धमाकों की जिम्मेदारी ली थी। वही अमेरिका, काबुल एयरपोर्ट पर एक और हमले की आशंका जता चुका है और अपने नागरिकों से तत्काल वहां से निकलने का आग्रह किया था।
जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि यूएस सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने बयान जारी किया, ‘अमेरिकी सैन्य बलों ने एक ISIS-K प्लानर के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया।’ इस्लामिक स्टेट खुरासन ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमलों की जिम्मेदारी ली थी। अमेरिकी अधिकारियों ने इस ड्रोन हमले में काबुल बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता को मार गिराने का दावा किया है।