PM नरेंद्र मोदी इस महीने लांच करेंगे ‘संसद टीवी’, लोकसभा और राज्यसभा टीवी हो जाएंगे खत्म

 PM नरेंद्र मोदी इस महीने लांच करेंगे ‘संसद टीवी’, लोकसभा और राज्यसभा टीवी हो जाएंगे खत्म

उई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने लोकसभा और राज्यसभा टीवी के एकीकृत प्रसारक ‘संसद टीवी’ को लांच कर सकते हैं। लोकसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री द्वारा 15 सितंबर तक टीवी चैनलों का उद्घाटन करने की संभावना है। लेकिन निश्चित रूप से चैनल 2 अक्तूबर से पहले चलना शुरू हो जाएंगे।’

संसद के वरिष्ठ अधिकारियों ने बीते दिन शुक्रवार को बताया कि संसद टीवी की स्थापना की योजना 2019 में प्रसार भारती के CEO सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता वाली एक विशेषज्ञ समिति द्वारा प्रस्तावित की गई थी। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा टीवी दोनों ही लाभ कमाने वाली संस्थाएं हैं। जो मुख्य रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गजों और केंद्रीय मंत्रालयों के विज्ञापनों पर चलती हैं।

संसद टीवी लांच करने का उद्देश्य लागत में कटौती, चैनल प्रबंधन को सुव्यवस्थित करना और दर्शकों और विज्ञापनदाताओं के लिए इसे आकर्षक बनाने के लिए सामग्री को फिर से तैयार करना है। संसद सत्र के दौरान दोनों सदनों की लाइव स्ट्रीमिंग सुनिश्चित करने के लिए संसद टीवी के पास दो चैनल होंगे। वही राज्यसभा के एक अधिकारी ने कहा कि ‘चैनलों की तैयारी पूरी हो चुकी है और ये लॉन्च के लिए तैयार हैं। नए चैनल लॉन्च करने के लिए अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय का इंतजार कर रहे हैं।’

संबंधित खबर -