अररिया : हथियारबंद डकैतों ने किराना के थोक कारोबारी के घर पर बोला धावा, 5 लाख कैश और 5 लाख के जेवरात लूटे

 अररिया : हथियारबंद डकैतों ने किराना के थोक कारोबारी के घर पर बोला धावा, 5 लाख   कैश और 5 लाख के जेवरात लूटे

बिहार के अररिया जिले में रविवार के देर रात दर्जन भर हथियारबंद डकैतों ने किराना के थोक व्यापारी के घर पर धावा बोल दिया। डकैतों ने व्यापारी और उनके बेटे को बुरी तरह से पिटने के बाद हथियार के बल पर 5 लाख से अधिक कैश और लगभग 5 लाख के जेवरात लूट लिए। घायल बाप और बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि आरएस ओपी से महज कुछ कदम की दूरी पर ही डकैतों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।घटना के संबंध में कारोबारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रात लगभग करीब एक बजे डकैतों ने उनके मेन दरवाजे को कुल्हाड़ी व सिलबट की लोड़ी से तोड़कर अंदर प्रवेश किया। 14-15 की संख्या में पहुंचे डकैतों ने अंदर घुसते ही उनके बेटे विकास गुप्ता पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर घायल कर दिया।

इस बीच वे भागकर छत पर चले गए। लेकिन पांच डकैतों ने छत से उन्हें पकड़ कर नीचे लाकर लाठी से उनकी पिटाई की।उसके बाद 35 से 40 मिनट तक घर के अलमारी-सेफ सहित पलंग वगैरह को तोड़कर नगदी व जेवर लूट लिए। साथ ही डकैतों ने उनका व उनके बेटे व पत्नी का मोबाइल भी लूट लिया। एक मोबाइल सोमवार की सुबह रेलवे ट्रेक किनारे से बरामद हुआ है। जबकि दो मोबाइल अभी भी गायब है। डकैतों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया।

वही, इस वारदात के सूचना मिलते ही अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। रात में ही डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान भी चलाया गया, लेकिन तब तक डकैत दूर निकल चुके थे। देर रात ही SDPOपुष्कर कुमार भी अररिया आरएस पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू की। एसडीपीओ अस्पताल पहुंच कर घायल कारोबारी और उनके बेटे का हालचाल लिया।

संबंधित खबर -