बिहार में वायरल फीवर से बड़ी संख्या में बच्चें हो रहे बीमार, अब तक दर्जनों बच्चों की मौत
बिहार में वायरल फीवर से बड़ी संख्या में बच्चे बीमार हो रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) हो या जिलों के सदर अस्पताल मरीजों में सर्वाधिक संख्या बच्चों की है। पिछले एक माह में राज्य में वायरल फीवर से करीब 25 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है।जबकि कई गंभीर अवस्था में इलाजरत हैं। राजधानी पटना के सभी बड़े अस्पतालों में पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट तथा नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट में बेड भर चुके हैं।
बता दें कि मौसमी बीमारी या वायरल फीवर से पीड़ित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर उत्तर बिहार के जिले मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी व सारण के अलावा गया, भागलपुर व खगड़िया में स्थिति ज्यादा खराब हो गई है।आंकड़ों के अनुसार मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) तथा केजरीवाल अस्पताल में बीते एक पखवाड़े में 2500 से अधिक बच्चे इलाज के लिए आए हैं। दोनों अस्पतालों में दो सौ से अधिक बच्चे भर्ती हैं और करीब सौ बच्चे रोजाना यहां पहुंच रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल में औसतन करीब आठ सौ मरीज आ रहे हैं। जिनमें लगभग तीन सौ मरीज वायरल बुखार के हैं। दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) में इसी अवधि में लगभग 2,300 बच्चों का इलाज किया गया। जबकि 15 बच्चों की वायरल फीवर से मौत हो गई। यहां करीब सवा सौ से अधिक बच्चे प्रतिदिन इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बीते पंद्रह दिनों में शिवहर में 300, पश्चिम चंपारण में 750, समस्तीपुर में 1,100, मधुबनी में 550 तथा पूर्वी चंपारण में 2,000 से अधिक बच्चे विभिन्न अस्पतालों की ओपीडी में आ चुके हैं। ऐसे बीमार बच्चों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है