एसपी कार्यालय में लगी आग, हिंदी शाखा की कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख
वैशाली समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय के हिंदी शाखा में अचानक आग लगने के कारण अफरा तफरी मच गई। सुबह-सुबह आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुचे। वही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़िया पहुची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाई गई तब तक कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप, कंप्यूटर और पंखे जलकर राख हो गए.
एसपी कार्यालय के हिंदी शाखा में आग लगने के कारण काफी धुआं निकलने लगा। जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए। घटना स्थल पर पहुचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि सुबह में ऊपर के तल्ला से तेज धुंआ निकल रहा है चुकी बगल में अक्षयवट राय स्टेडियम है जहाँ लोग टहलने आते है उन्ही लोगो ने आग लगने का शोर मचाया उस के बाद आनन फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी और भारी संख्या में पुलिस कर्मी पहुचे और आग पर काबू पाया गया. आग लगने की कारणों का फिलहाल पता नही चला है जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल पायेगा. फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद आग लगने के कारणों से जो नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है।