कोरोना के नए मामले में गिरावट से थोड़ी राहत, पिछले 33 हजार 376 नए मामले मिले

 कोरोना के नए मामले में गिरावट से थोड़ी राहत, पिछले  33 हजार 376 नए मामले मिले

देश में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में गिरावट से थोड़ी राहत मिली है। कोरोना का ग्राफ हर दिन ऊपर-नीचे ही रहा है। कोरोना के नए मामलों को देखते हुए तीसरी लहर की आशंका सही साबित हो रही है।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 33 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 308 संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 32 लाख 8 हजार 330 हो गई है। देश में अब अभी भी कोरोना के 3 लाख 91 हजार 516 एक्टिव केस हैं। जबकि 3 करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 42 हजार 317 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 73,05,89,688 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।साथ ही पिछले 24 घंटे में देश में 65,27,175 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो रिकवरी रेट अब भी चिंता वाली ही है, क्योंकि रोजाना मिलने वाले केसों की संख्या अब भी ठीक होने वाले लोगों की संख्या से अधिक है।

संबंधित खबर -