पटना में पुलिस ने काटा चालान तो दे दी चार गालिया, बोला- सस्पेंड करा दूंगा.

राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. पटना के कारगिल चौक चेक पोस्ट पर चालान कटने के बाद जमकर हंगामा हुआ. ड्यूटी पर तैनात एएसआई परशुराम सिंह ने युवक का चालान काटा तो बवाल ही हो गया. युवक ने एएसआई के साथ जमकर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की. हालांकि सूचना मिलने के बाद चेक पोस्ट पर गांधी मैदान थाना और यातायात थाना पहुंचकर मामले को शांत कराया.
एएसआई परशुराम सिंह ने ने बताया कि एक स्कूटी पर दो युवक सवार थे. चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के बाद एक हजार रुपए का पेंडिंग चालान काटा गया. चालान कटने के बाद स्कूटी लेकर दोनों युवक चले गए. फिर कुछ देर के बाद अपने 15-16 दोस्तों के साथ आए और मुझे गालियां देने लगे. जब मैंने विरोध किया तो धक्का-मुक्की करने लगे. चेक पोस्ट में आग लगाने की धमकी तक दे डाली. यही नहीं कुछ युवक सस्पेंड कराने की भी धमकी दे रहे थे. जब यातायात थाना और गांधी मैदान थाना पहुंचा तो गाली देने वाले युवक वहां से भाग निकलें.

यातायात थाना के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि कुछ युवकों के द्वारा चालान कटने के बाद परशुराम सिंह के साथ अभद्रता की गई है. वीडियो फुटेज के आधार पर अभद्रता करने वालों की पहचान की जा रही है. वहीं कुछ युवक बाद में आए थे, जिन्हें यहां से हटा दिया गया. एएसआई के द्वारा पेंडिंग चालान काटकर स्कूटी को छोड़ दिया गया था.
गौरतलब है कि कारगिल चौक चेक पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर रेगूलर रूटीन जांच की जाती है. इसी दौरान दोनों युवक पकड़े गए. पकड़े जाने के बाद वो बिना चालान कटवाए ऐसे ही जाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने पेंडिंग चालान काट दी. इसके बाद युवक उल्टा पुलिस पर ही धौंस दिखाने लगे. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.