राहुल गांधी से मिले कन्हैया कुमार, कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज, जिग्नेश भी संपर्क में
भाकपा नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कन्हैया लगातार कांग्रेस के संपर्क में हैं और उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात कर ली है. वहीं गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कांग्रेस नेतृत्व के संपर्क में हैं. कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से उम्मीदवार नहीं उतारकर मेवाणी की मदद की थी. कांग्रेस इन दोनों ही नेताओं को पार्टी में शामिल कर उन युवा नेताओं की कमी पूरा करना चाहती है जिन्होंने हाल ही में पार्टी छोड़ी है.
कन्हैया कुमार से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक भाकपा में वह घुटन महसूस कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी. ऐसा माना जा रहा है कि कन्हैया कुमार बहुत जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कुमार के माकपा छोड़ने की खबरों के बारे में जब भापका महासचिव डी राजा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने ने भी खबरें सुनी हैं. मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि वह इस महीने की शुरुआत में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए थे. उन्होंने बैठक में अपनी बात रखी और कई मुद्दों पर अपने विचार भी शेयर किए थे.