नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में अब हिंदी में होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में अब हिंदी में होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) पटना में नये सत्र से अभियंत्रण यानी इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिंदी माध्यम से भी होगी। इस प्रकार से हिंदी माध्यम से इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने वाला देश का पहला संस्थान एनआईटी पटना होगा।

इससे पहले हिंदी दिवस के दिन आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने की घोषणा की थी। हालांकि यहां हिंदी में पढ़ाई अगले सत्र से शुरू होगी। एनआईटी पटना के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि संस्थान ने बीटेक कोर्स के पहले सेमेस्टर से ही हिंदी में पढ़ाई की व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि पहले सेमेस्टर के बीटेक के छात्र हिंदी माध्यम से भी पढ़ सकेंगे। अंग्रेजी में भी पढ़ाई का विकल्प छात्रों के पास रहेगा। हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के सेक्शन अलग-अलग होंगे। प्रो. जैन ने बताया कि नयी शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम को तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी पढ़ाई शुरू की जाएगी। यह तत्कालिक परिस्थितियों की पढ़ाई पर निर्भर करेगी।

संबंधित खबर -