Corona updates : देश में लगातर पांचवें दिन कोरोना के 30 हजार से अधिक मामले आए सामने, 295 की मौत

 Corona updates : देश में लगातर पांचवें दिन कोरोना के 30 हजार से अधिक मामले आए सामने, 295 की मौत

देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना के 30 हजार से अधिक मामला सामने आए हैं। आज सोमवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ा जारी किया गया। जिसके अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के 30 हजार 256 नए मामले की पुष्टि हुई है। जबकि 295 लोग कोरोना से जान मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना से 43 हजार 938 लोग ठीक भी हुए हैं।

वही, केरल में बीते दिन रविवार को कोरोना के 19 हजार 653 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45 लाख 8 हजार 493 हो गई। जबकि कोरोना से 152 मरीजों की मौत हुई है। इसे लेकर केरल में मृतकों की तादाद 23 हजार 591 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 26 हजार 711 मरीज ठीक भी हुए है। इससे राज्य में अब कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 43 लाख 10 हजार 674 हो गई है।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल 3 करोड़ 34 लाख 78 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 45 हजार 133 लोगों की मौत हो चुकी है।उसके बाद अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 27 लाख 15 हजार लोग ठीक चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 4 लाख से कम है। कुल 3 लाख 18 हजार 181 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

संबंधित खबर -