समस्तीपुर के चर्चित पत्रकार विकास रंजन हत्याकांड मामले में 13 साल बाद, आज रोसरा कोर्ट सुना सकता है सजा

 समस्तीपुर के चर्चित पत्रकार विकास रंजन हत्याकांड मामले में 13 साल बाद, आज रोसरा कोर्ट सुना सकता है सजा

समस्तीपुर के चर्चित पत्रकार विकास रंजन हत्‍याकांड मामले के लिए आज बड़ा दिन है। रोसरा कोर्ट आज बुधवार को पत्रकार विकास रंजन हत्‍याकांड मामले में 13 साल बाद सजा सुना सकता है। बता दें कि इस मामले में बीते 15 सितंबर को रोसरा न्यायालय के एडीजे प्रथम की अदालत ने लोक जनशक्ति पार्टी के रोसरा प्रखंड अध्यक्ष और महुली पंचायत के मुखिया स्वयंबर यादव सहित 14 अभियुक्‍तों को दोषी करार दिया था।

न्यायालय द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। कोर्ट सजा का ऐलान दोपहर बाद कर सकता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि 25 नवंबर 2008 को एक दैनिक अखबार के पत्रकार विकास रंजन की हत्या कर दी गई थी।

यह घटना उस वक्त घाटी जब पत्रकार विकास रंजन दफ्तर से अपने घर जा रहे थे।उसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उन्‍हें गोलियों से छलनी कर दिया था। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। विकास रंजन की हत्या के बाद लगातार रोसरा कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी अब दोषियों को सजा सुनाने का टाइम आ गया है।

संबंधित खबर -