बिहार कैबिनेट की बैठक : CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 21 एजेंडों पर लगी मुहर, 8386 फिजिकल टीचर की होगी नियुक्ति

 बिहार कैबिनेट की बैठक : CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 21 एजेंडों पर लगी मुहर, 8386 फिजिकल टीचर की होगी नियुक्ति

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई हैं। बैठक CM नीतीश की अध्यक्षता में 21 एजेंडों पर मुहर लगी है। जिसमें बिहार में लोहिया स्वच्छ अभियान फेज-2 के तहत  पूर्णिया में एथेनॉल उत्पादन के लिए प्लांट लगाने के प्रस्ताव को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। साथ ही अक्टूबर में राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ता का भुगतान करने और 2022 के कैलेंडर के प्रस्ताव को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है।

इसके अलावा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को भी सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत 8386 फिजिकल टीचर की नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि 21 महत्वपूर्ण एजेंडों में मद्य निषेध नियमावली-2021 की स्वीकृति दी गई है। वही, बिहार में वर्ष 2022 के लिए सरकारी कार्यालयों में छुट्टी की स्वीकृति दी है। साथ ही बिहार कारा एक्स रे टेक्नीशियन नियमावली-2021 को भी स्वीकृति दी गई है।

इतना ही नहीं राज्य के स्कूलों में शिक्षा विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की राशि के माध्यम से वितरित करने का फैसला किया है।मिली जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प निगम और बिहार राज्य औषधि एवं रसायन विकास निगम के कर्मियों के लिए सतहत्तर 5 लाख 26 हज़ार रूपये स्वीकृत किये गए हैं। उधर बैठक में एक जुलाई से बढे हुए महंगाई भत्ते को अक्तूबर में भुगतान करने की स्वीकृति दी गयी है।

संबंधित खबर -