PM नरेंद्र मोदी ने किया आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लॉन्च, कहा इस मिशन ने लाखों लोगों को गरीबी के दलदल में फंसने से बचाया
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लॉन्च किया। इसके दौरान उन्होंने कहा ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ विश्वसनीय आंकड़े प्रदान करेगा, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा और उनके खर्च भी कम होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन साल पहले शुरू हुए इस अभियान ने भारत के स्वास्थ्य ढांचे में क्रातिकारी बदलाव किए हैं।इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्यायन की जयंती पर तीन साल पहले इस मिशन की शुरुआत की गई थी और इसने लाखों लोगों के गरीबी के दलदल में फंसने से बचाया है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन की ही देन है कि अब तक देश में 90 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। मोदी ने कहा कि दुनिया के अडवांस देशों ने भी तकनीक का इस तरह से इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘इससे हेल्थ सेक्टर के सभी लोग एक ही प्लेटफॉर्म पर आ सकेंगे। इसके अलावा कोई भी मरीज आसानी से एक डॉक्टर के संपर्क में आ सकेगा। इस दौरान उन्होंने हेल्थ सेक्टर और टूरिज्म के बीच संबंध भी बताया। उन्होंने कहा, ‘आज वर्ल्ड टूरिज्म डे है।
पीएम मोदी ने कहा भारत में फिलहाल जिस तरह का डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर है। आज देश में 130 करोड़ आधार यूजर हैं। 118 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं और 43 करोड़ लोगों के जनधन खाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में फ्री वैक्सीन मूवमेंट के तहत 90 करोड़ डोज दी गई हैं। टीका लगवाने वालों को सर्टिफिकेट भी जारी किए गए हैं। हमें इसका क्रेडिट CoWin को भी देना होगा।उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन भारत में लोगों को मेडिकल ट्रीटमेंट में आ रही समस्याओं से राहत देगा। इससे गरीबों और मिडिल क्लास के लोगों को मदद मिलेगी।