बिहार में दूसरे चरण का पंचायत चुनाव संपन्न, 34 जिलों के 48 प्रखंडों में 55.02 फीसदी लोगों ने किया वोट

 बिहार में दूसरे चरण का पंचायत चुनाव संपन्न, 34 जिलों के 48 प्रखंडों में 55.02 फीसदी लोगों ने किया वोट

बिहार में दूसरे चरण का पंचायत चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर संपन्न हो गया. राज्य निवार्चन आयुक्त दीपक प्रसाद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखडों में चुनाव कराया गया. जिसके लिए 9686 मतदान केंद्र बनाए गए थे. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 55.02% मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया.

दूसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य , ग्राम पंचायत मुखिया , पंचायत समिति सदस्य , जिला परिषद सदस्य , ग्राम कचहरी पंच तथा सरपंच के कुल 21131 पदों के वोट डाले गए. कुल 21131 पदों में से 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ. जबकि 319 पदों पर किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नहीं किया गया. द्वितीय चरण में कुल 71467 अभ्यर्थी मैदान में थे. जिनमें 34177 पुरूष अभ्यर्थी तथा 37200 महिला अभ्यर्थी है

उन्होंने बताया कुल 71467 अभ्यर्थियों में से 40903 अभ्यर्थी ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु , 13618 अभ्यर्थी ग्राम कचहरी पंच पद हेतु , ग्राम पंचायत मुखिया पद हेतु 5725 अभ्यर्थी , पंचायत समिति सदस्य पद हेतु 6090 अभ्यर्थी , ग्राम कचहरी सरपंच पद हेतु 3987 अभ्यर्थी तथा जिला परिषद सदस्य पद हेतु 1164 अभ्यर्थी शामिल है. शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्धारित मानक के अनुसार सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

संबंधित खबर -