वैगनआर कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार तीन फरार।
जंदाहा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के खोपी हाई स्कूल के पास शराब तस्करों द्वारा वैगनआर कार से तस्करी के लिए लाई गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जंदाहा थाना अध्यक्ष अजय कुमार क्षेत्र में गस्ती पर थे उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की हाई स्कूल खोपी के नजदीक छः व्यक्ति वैगनआर कार में शराब के साथ खड़ी है। पुलिस ने सूचना के सत्यापन के लिए खोपी हाईस्कूल के नजदीक पहुंची तो गाड़ी की रोशनी पर एक उजले रंग की वैगनआर गाड़ी खड़ी दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी को देखकर शराब तस्करों ने कार से कूदकर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया।
वही तीन व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहा। पुलिस ने वैगनआर कार सहित तीनों तस्करों को पकड़ लिया तीनों का नाम पता पूछने पर चकौसन निवासी अरुण कुमार, खोकसा निवासी उत्पल कांत सिंह और खोपी निवासी कारू कुमार के रूप में गिरफ्तार हुए। गिरफ्तार हुए व्यक्ति से भागने वाले का नाम पूछताछ किया गया जिसमें खोपी निवासी रौशन कुमार,एवं किशन कुमार और खोकसा बुजुर्ग निवासी सनी सिंह के रूप में पहचान हुई है।
वहीं पुलिस द्वारा वैगनआर कार की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक की बोरी में अंग्रेजी शराब की 154 बोतल बरामद की गई। पुलिस ने बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत पकड़े गए तीनों शराब तस्करों के साथ ही ही बरामद शराब एवं वैगनआर कार को जप्त कर लिया गया।