राज्य सरकार बक्सर से भागलपुर के बीच नई सड़क बनाने का लिया निर्णय, केंद्र सरकार को भेजा जाएगा सड़क बनाने का प्रस्ताव

 राज्य सरकार  बक्सर से भागलपुर के बीच नई सड़क बनाने का लिया निर्णय, केंद्र सरकार को भेजा जाएगा सड़क बनाने का प्रस्ताव

भारतमाला फेज -2 : बक्सर से दिल्ली के बीच बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से अब भागलपुर भी जुड़ेगा। राज्य सरकार ने बक्सर से भागलपुर के बीच नई सड़क बनाने का निर्णय लिया है।इसके साथ ही सड़क बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज भी दिया गया है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बीते दीन बुधवार को CM नीतीश कुमार की सहमति मिलने पर बक्सर-भागलपुर सहित चार नई सड़कों को भारतमाला दो में जोड़ने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्रालय के अपर सचिव को पत्र भेजा गया है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने भारतमाला परियोजना-एक के तहत आठ सड़कों का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। इसमें पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे सहित अन्य सड़कें शामिल हैं। इसी क्रम में मंत्री नितिन नवीन ने बीते दिनों केंद्र सरकार से बिहार की कुछ और सड़कों को भारतमाला फेज-दो में5 शामिल करने का अनुरोध किया था।

जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि केंद्र ने राज्य सरकार को चार और सड़कों का प्रस्ताव भेजने को कहा था। जिसपर बीते दिन बुधवार को उच्चस्तरीय विभागीय बैठक और फिर सीएम की सहमति मिलने पर केंद्र को विधिवत प्रस्ताव भेज दिया गया। चारों को मिलाकर कुल 905 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। चारों सड़कें कम से कम फोर लेन की होंगी। वैसे एक्सप्रेस-वे छह या आठ लेन की भी हो सकती है।

संबंधित खबर -