बिहार : नीति आयोग के रिपोर्ट को लेकर तेजस्वी ने CM नीतीश पर बोला हमला, ट्विटर पर किया VIDEO ट्विट

 बिहार : नीति आयोग के रिपोर्ट को लेकर तेजस्वी ने CM नीतीश पर बोला हमला, ट्विटर पर किया VIDEO ट्विट

तेजस्वी समेत 20 विधायकों को मिली जमानत, लॉकडाउन तोड़ने पर दर्ज हुआ था केस

बिहार पर नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान ‘पता नहीं’ पर तंज कसते हुए उनका वीडियो ट्वीट किया है। ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि नीति आयोग की रिपोर्ट से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पता नहीं। मुख्यमंत्री ने एक सवाल पर जवाब दिया- पता नहीं, और तेजस्वी यादव ने जनता की तरफ से कई सवाल करते हुए उसका जवाब-पता नहीं कर दिया।

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि पत्रकार ने पूछा- सर, नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे फिसड्डी है? मुख्यमंत्री का जवाब आया- पता नहीं। आगे तेजस्वी यादव ने अन्य दो सवालों पर भी पता नहीं का जवाब सीएम की तरफ से दिया है। वे सवाल हैं- बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य, सतत विकास सूचकांक में सबसे नीचे हैं? बिहार के मंत्रियों, विधायकों के घर डकैती हो रही है। अपराध कई गुणा बढ़ गया है। 70 घोटाले हो चुके हैं? आप अनुकंपा पर सीएम हैं- पता नहीं

इसके अलावा, तेजस्वी ने आगे जनता की तरफ से और भी सवाल किए हैं। उन्होंने जनता की तरफ से पूछा है- ‘श्रीमान फिर आपको पता क्या है?’ जवाब भी सीएम की तरफ से तेजस्वी ने दिया- ‘नीति, नियम सिद्धांत , विचार बेच कुर्सी से कैसे चिपके रहे, जनता के सवालों से कैसे छिपते रहे और अखबारों में कैसे छपते रहे, यह सब पता है।’ तेजस्वी के अंदर की जनता फिर पूछती है- ‘तभी आपको 40 सीट मिली है और आप अनुकंपा पर सीएम हैं? इसका भी जवाब है-पता नहीं।’

संबंधित खबर -