उत्तर प्रदेश : बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 9 की मौत, 27 घायल

 उत्तर प्रदेश : बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 9 की मौत, 27 घायल

यूपी के बाराबंकी में किसान पथ पर आज गुरुवार के सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से बहराइच जा रही बस और दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 9 यात्रियों की मौत मौके पर हो गई।जबकि 27 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।इनमें से 5 को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।इस हादसा दुःख व्यक्त करते हुए मुख्‍यमंंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।

मिली जानकारी के अनुसार,बस गुरुवार की सुबह में करीब 5:30 बजे दिल्ली से बहराइच जा रही थी जैसे ही देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर बबुरी गांव के पास पहुंची। वहां सामने से आ रही बेकाबू ट्रक बस से टकरा गई। टक्कर इतना भयानक थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना की सूचना पाते ही भारी संख्या में पुलिस बल और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा। बस और ट्रक को काटकर घायलों को निकाला गया।

उसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां पर डॉक्‍टरों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में 42 वर्षीय रहमान पुत्र निजामुद्दीन निवासी आलापुर बाराबंकी के अलावा किसी अन्‍य यात्री की अभी तक शिनाख्‍त नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंचे डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों को दो दो लाख और घायलों को 50 हजार सहायता की घोषणा की है।

संबंधित खबर -