दीदीजी फाउंडेशन ने भोपाल में किया राष्ट्रीय सम्मान का आयोजन
भोपाल, 10 अक्टूबर सामाजिक संस्था दीदीजी फाउंडेशन के सौजन्य से भोपाल में राष्ट्रीय सम्मान का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत समाज में अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
दीदीजी फाउंडेशन के सौजन्य से इस वर्ष राजधानी पटना में बाल उड़ान एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया था, जिसके तहत देशभर की 100 से अधिक विभूतियों को सम्मानित किया गया था। दीदीजी फाउंडेशन का कारंवा अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जा पहुंचा है, जहां समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।
दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक और अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय और राजकीय सम्मान से सम्मानित नम्रता आनंद ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से देश को समृद्ध बनाने को प्रयासरत हैं। उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा देश और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये भोपाल में राष्ट्रीय सम्मान का आयोजन किया गया है।
डा: नम्रता आनंद ने बताया कि वर्ष 2021 उनकी संस्था दीदीजी फाउंडेशन के सौजन्य से पटना में बाल उड़ान एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया था, जिसमें बिहार के अलावा मणिपुर, आसाम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एवं महाराष्ट्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया था।
गौरतलब है कि दीदीजी फाउंडेशन सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था है। दीदीजी फाउंडेशन शिक्षा, महिला सश्क्तीकरण, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रही है। हाल ही में दीदी जी फाउंडेशन के सौजन्य से परिवर्तन मीडिया सम्मान और शिक्षक सम्मान का भी आयोजन किया गया था।