Navratri 2021 : आज है महासप्तमी, सभी पंडालों होगें मां दुर्गा के दर्शन

 Navratri 2021 : आज है महासप्तमी, सभी पंडालों होगें मां दुर्गा के दर्शन

DJLAFªF¸F¦FPXÞ : ¸FWF½FeS ÀFZ½FF ÀFd¸Fd°F õFSF ´F¼SF³FZ ´F¼»F IZY ´FFÀF À±FFd´F°F Q`½Fe ´Fid°F¸FFEÔÜ

आज मंगलवार को सप्तमी व्रत है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। दिल्ली में बीते दिन सोमवार की शाम से दुर्गा-पूजा उत्सव शुरू हो गया। पंडालों में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना शुरू हो गई हैं। आज से कोविड-19 नियमों का ध्यान रखते हुए श्रद्धालु पंडालों में मां के दर्शन कर सकेंगे। कही पंडाल में कोरोना सर्टिफिकेट जरूरी होगा तो कहीं सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को एंट्री दिया जाएगाI

आपको बता दें मंदिर मार्ग स्थित कालीबाड़ी में दुर्गा-पूजा के आयोजन से जुड़े स्वप्न गांगुली ने बताया कि पंडाल में सुबह सात बजे से लेकर रात 10 बजे तक श्रद्धालुओं को एंट्री दिया जाएगा। दर्शन के दौरान कोविड-19 दिशा-निर्देश को पालन करना जरूरी होगा।दिल्ली में वर्ष 1910 से पूजा का आयोजन करने वाली दिल्ली दुर्गा पूजा चैरिटेबल एंड कल्चरल कमेटी के वरिष्ठ आयोजक अरुण घोषाल ने कहा कि समिति सदस्यों को ही दर्शन की अनुमति है, उनकी संख्या सीमित रखी जाएगी।

वही, सोमवार को मंदिरों में मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा हुई। झंडेवालान देवी मंदिर के सचिव कुलभूषण आहुजा और प्रचार विभाग प्रमुख नंद किशोर सेठी के अनुसार मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी देवी का शृंगार और पूजा-अर्चना की गई। महर्षि कात्या ने भगवती जगदंबा की उपासना करते हुए वर्षों तक कठोर तपस्या की थी। उनकी इच्छा थी कि मां भगवती उनके घर पुत्री रूप के जन्म लें। उनकी प्रार्थना स्वीकार हुई और मां कात्यानी स्वरूप मे उनके घर उत्पन्न हुईं।

संबंधित खबर -