छात्रों के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, इन नंबरों पर कर सकेंगी अपनी शिकायत

 छात्रों के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, इन नंबरों पर कर सकेंगी अपनी शिकायत

बिहार के निजी में पढ़ रहीं छात्राएं भी अब अपनी शिकायत को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा ज़ारी की गए नंबर पर कर सकेंगी। छात्राएं इन सभी समस्याओं जैसे साइबर क्राइम, शारीरिक शोषण से संबंधित शिकायत कर सकती है। इतना ही नहीं किसी तरह की परेशानी को तुरंत राष्ट्रीय महिला आयोग के पास अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की वेबसाइट से छात्र या छात्रा जब चाहें शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा टेली काउंसिलिंग भी की जाएगी। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7827170170 भी जारी किया गया है। अगर किसी को इंमरजेंसी होगा तो 112 नंबर पर कॉल कर सकता है।

वही, सीबीएसई प्रशासन के अनुसार, राष्ट्रीय महिला आयोग पर शिकायत करने के पहले विद्यार्थी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। इसमें नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी के साथ अपनी बातें लिख कर देना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा खुद ही संपर्क किया जायेगा। टेली काउंसलिंग में छात्राओं को अपनी शिकायत के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म मिलेगा। इसके लिए पुलिस, अस्पताल, डिस्ट्रिक लीगल सर्विस अथॉरिटी, प्रोटेक्शन ऑफिसर, वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर आदि से संपर्क किया गया है। इन एजेंसियों के माध्यम से किशोर और किशोरियों को तुरंत सुविधा दी जायेगी।

सीबीएसई के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी। ऐेसे में आए दिन छात्राएं साइबर क्राइम में फंस रही थीं। कई बार छात्राओं को साइबर क्राइम की जानकारी तक नहीं होती और वो फंस जाती हैं। कई बार तो छात्राओं ने ऑनलाइन कक्षा करना बंद कर दिया। साइबर क्राइम, शारीरिक प्रताड़ना, एसिड एटैक, स्कूल में शारीरिक प्रताड़ना, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, पुलिस द्वारा बुरा व्यवहार करना, शादी की जबरदस्ती, मानसिक दबाव। अब छात्राएं इन सभी समस्याओं से जुड़ी शिकायत कर सकेंगी।

संबंधित खबर -