बिहार के इन जिलों में दिवाली पर नही चलेंगे पटाखे, बिक्री पर लगी रोक, जानें क्या है वजह

 बिहार के इन जिलों में दिवाली पर नही चलेंगे पटाखे, बिक्री पर लगी रोक, जानें क्या है वजह

बिहार के इन जिलों में अत्यधिक प्रदूषण के खतरों से बचने के लिए इस बार दिवाली में पटाखे नही चलेंगे। इसमें मुजफ्फरपुर, समेत 4 जिलों पटना, गया और हाजीपुर शामिल हैं। इन जिलों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। बता दें पिछली दिवाली में प्रदूषण के बढ़े स्तर पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) से पारित आदेश के आधार पर यह रोक लगाई गई है।

जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी DM और SP को पत्र लिखकर इसके निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि पिछली दीपावली के समय इन शहरों के परिवेशीय वायु सूचकांक का अध्यन किया गया था। जिसमें पाया गया कि दीपावली के समय हवा में पीएम 10, पीएम 2.5, एसओटू, एनओटू के अलावा हानिकारक तत्वों की मात्रा एकदम से बढ़ जाती है। इनमें आर्सेनिक, लेड, निकेल आदि प्रमुख हैं। इनकी मात्रा हवा में इतनी अधिक हो जाती है कि वह मानव के अलावा सभी प्राणियों के लिए घातक हो जाता है।

वही, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एस चंद्रशेखर ने पत्र में कहा है कि जिन जिलों में पिछले साल वायु प्रदूषण स्तर खतरनाक पाया गया था, वहां पटाखा बिक्री के नए लाइसेंस जारी नहीं किये जाएंगे। पुराने लाइसेंस भी रद्द होंगे। बोर्ड ने अधिकारियों को इस निर्देश पर अमल और कार्रवाई की रिपोर्ट देने को भी कहा है। इसके अलावा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मुजफ्फरपुर ,पटना, गया, और हाजीपुर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में ईको फ्रेंडली पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई है। बताया गया है कि बाकी जिलों में ईको फ्रेंडली पटाखे दीपावली व गुरुपर्व के दिन रात 8 से 10 बजे तक व छठ पर्व में सुबह 6 से सुबह 8 बजे तक फोड़े जा सकेंगे।

संबंधित खबर -