बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव का निर्देश, टीका से वंचितों की तलाश कर महा – अभियान के दौरान दी जायेगी वैक्सिन
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव का निर्देश, टीका से वंचितों की तलाश कर महा – अभियान के दौरान दी जायेगी वैक्सिन
इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के निर्देशानुसार सभी जिलों को दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान कोरोना नियंत्रण को लेकर कोरोना जांच एवं टीकाकरण अभियान को तेज करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के साथ बैठक की।
आपको बता दें कि करीब डेढ घंटे तक यह बैठक चली। जिसमें श्री अमृत ने जिलों में दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच को भी प्राथमिकता में शामिल करने को कहा। बैठक में घर-घर सर्वेक्षण को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह, अपर कार्यपालक निदेशक केश्वेंद्र व अनिमेश पराशर तथा अन्य वरीय अधिकारी शामिल हुए थे।