राष्ट्रपति कोविंद विकलांगों का अनोखा विवाह समारोह में सम्मिलित होने का आग्रह
बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से विकलांग अधिकार मंच, बिहार का प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर उन्हें दिव्यांगता के मुद्दे पर मंच द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यों से अवगत कराया। साथ ही फरवरी में संभावित विकलांगों का अनोखा विवाह समारोह में सम्मिलित होने का आग्रह भी किया गया।
आपको बता दें राष्ट्रपति ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे पूरी तरह से प्रयास करेंगे कि विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने के लिए वह समारोह में शामिल होने के लिए आए। विदित हो कि महामहिम राष्ट्रपति दो बार बिहार के महामहिम राज्यपाल के रूप में विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दे चुके हैं। मौके पर राष्ट्रपति भवन में निर्मित विशेष प्रकार का मिठाई एवं कुकीज मंच के सभी सदस्यों को उपहार स्वरूप दिया गया।
वही, प्रतिनिधिमंडल में विकलांग अधिकार मंच की अध्यक्ष सह राष्ट्रीय विकलांग मंच की सचिव कुमारी वैष्णवी के साथ विकलांग अधिकार मंच के सचिव, बिहार प्रदेश दीपक कुमार, युवा समाजसेवी व किरण ऑटोमोबाइल के निदेशक नितिन कुमार मौजूद रहे। नितिन कुमार ने कहा कि मंच से उनका रिश्ता बहुत पुराना है और मंच द्वारा किये जा रहे दिव्यांगों के उत्थान हेतु कार्य के लिऐ वे हर समय तन मन धन से उपलब्ध रहेंगे ।