भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट, बैंक ने कहा किसी भी फ्री गिफ्ट का मैसेज न करें स्वीकार

 भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट, बैंक ने कहा किसी भी फ्री गिफ्ट का मैसेज न करें स्वीकार

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट किया है। SBI बैंक में अगर आपका भी खाता है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। बैंक अपने ग्राहकों अलर्ट करते हुए कहा है कि अगर अपने फोन पर किसी फ्री गिफ्ट का मैसेज आए तो सावधान हो जाएं। क्योंकि इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए कोई मैसेज या कोई अनजान लिंक आपकी जिंदगी भर की कमाई को मिनटों में साफ खत्म कर सकते हैं।

SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि
क्या आपके इनबॉक्स में ऐसे लिंक प्राप्त हो रहे हैं? इनको क्लिक न करें! ऐसे फ़िशिंग लिंकों पर क्लिक करने से आपको परिश्रम से अर्जित अपने धन की हानि हो सकती है। सावधान रहें। क्लिक करने से पूर्व विचार करें!
हैकर्स इन दिनों फिशिंग के जरिए बैंक डिटेल्स लेते हैं और फिर लोगों का अकाउंट खाली कर देते हैं। इसके अलावा हैकर्स या धोखेबाज ग्राहकों को लुभाने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर तरह-तरह के मैसेज भेजते हैं। ये मैसेज इतने आकर्षक होते हैं कि कोई भी ग्राहक आसानी से इनके झांसे में आ सकता है।

ad desi salsa

आपको बता दें, SBI ने बताया कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें लोगों को मुफ्त उपहार का लालच देकर ठगा जा रहा है। अगर आपके पास भी है ‘नेशनल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से फ्री गिफ्ट?’ अगर मैसेज आ रहे हैं तो आपको ऐसे मैसेज पर क्लिक न करें। ऐसे मैसेज को इग्नोर करें, नहीं तो आप ऐसे मेसेज से ठगी के शिकार हो सकते हैं।इसके अलावा बैंक ने यह भी कहा है कि हम किसी भी ग्राहक से उसका खाता नंबर, व्यक्तिगत विवरण, सीवीवी, पिन, ओटीपी जैसी जानकारी नहीं मांगते हैं। अगर कोई आपसे इस तरह की जानकारी मांग रहा है तो आपको सावधान हो जाएं।

संबंधित खबर -