किशनगंज : पारिवारिक विवाद के कारण कलयुगी पुत्र ने माता – पिता को उतारा मौत के घाट
किशनगंज में बीते दिन बुधवार की देर रात कलयुगी पुत्र ने अपने ही माता-पिता की दबिया से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में मां जैनब खातून के मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि घायल पिता फजलुर्रहमान को इलाज के लिए किशनगंज ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है।
वही, SDPO जावेद अंसारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। आरोपी की भाभी कश्मीरा बेगम के फर्द बयान पर ठाकुरगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। कश्मीरा बेगम ने बताया है कि उनके ससुर व सास बरामदे पर सोए हुए थे। रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे हत्यारोपी ने उसका दरवाजा खटखटाया और उसके बाद भाग गया। जब कश्मीरा बाहर आयी तो देखा कि सास के कान व जबड़ा पर प्रहार किया गया है और ससुर के गर्दन व ठुड्डी पर चोट के गहरे निशान थे। जब तक चिल्लाकर लोगों को बुलाती तब तक सास ने दम तोड़ दिया था और ससुर की सांस चलते देख गांव वालों की मदद से ठाकुरगंज हॉस्पिटल भेजा गया।
ससुर को ठाकुरगंज में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। किशनगंज के जाने के क्रम में ससुर ने भी दम तोड़ दिया। कश्मीरा बेगम ने दोनों की हत्या का आरोप दिलदार आलम पर लगाया है। SDPO ने बताया कि यह वीभत्स घटना है। घटनास्थल से हत्या में प्रत्युक्त दबिया को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। पूछताछ में उसने घरेलू विवाद होने की बात कही है। स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को सजा दिलायी जाएगी।