कोरोना के मामले में लगातार गिरावट, पिछले 24 घंटे में सिर्फ 12,830 नए मामले
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 830 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है। क्योंकि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 440 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से अधिक है।
कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश के में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 14 हजार 667 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ देश में अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों का कुल संख्या 3 करोड़ 36 लाख 55 हजार 842 पर पहुंच गया है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,830 नए मामले आए, 14,667 रिकवरी हुईं और 446 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामला 1,59,272 हैं। जबकि देश में कुल रिकवरी की बात करें तो 3,36,55,842 लोग ठीक हो चुके हैं। वही, देश में कुल टीकाकरण की बात करें तो 1,06,14,40,335 लोगो टिका दिया जा चुका है।
आपको बता दें देश में अभी तक कोरोना के कुल 4 लाख 58 हजार 186 मरीजों की मौत भी हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना के 1 लाख 59 हजार 272 मरीज ही रहे गए हैं। वहीं, कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 73 हजार 300 तक पहुंच गए हैं।