उपचुनाव के नतीजे कल, दांव पर लालू प्रसाद-नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा

 उपचुनाव के नतीजे कल, दांव पर लालू प्रसाद-नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा

बिहार विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए तमाम दलों के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और अब ऐसे नेताओ को इंतज़ार है चुनाव परिणाम का. उन नेताओं ने जिन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया उसका फायदा उनकी पार्टी और उम्मीदवारों को मिला कि नहीं, सभी को अब इस बात का इंतजार है. हम बात कर रहे हैं ऐसे नेताओं की जिन्होंने उपचुनाव में न सिर्फ प्रचार किया बल्कि रणनीति भी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

ad desi salsa

राजद से अलग होकर लम्बे समय के बाद कांग्रेस कोई चुनाव लड़ रही थी और अपनी अहमियत जताने के लिए कांग्रेस ने दोनों विधानसभा में नेताओं की फ़ौज उतार दी. उसकी नज़र मुख्य रूप से कुशेश्वरस्थान पर टिकी हुई थी और यही वजह थी कि कांग्रेस ने ना सिर्फ़ बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को उतारा था बल्कि अध्यक्ष मदन मोहन झा , कन्हैया कुमार, पप्पू यादव, रंजीत रंजन, प्रेमचंद्र मिश्रा, अनिल शर्मा, शकील खान जैसे तमाम बड़े कांग्रेसी नेता भी मैदान में थे. बिहार कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि हम चुनाव जीतें या ना जीतें लेकिन राजद को अपनी अहमियत ज़रूर जता देंगे.

संबंधित खबर -