बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला, संविदा कर्मचारियों को दिया 5 लाख का तोहफा

 बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला, संविदा कर्मचारियों को दिया 5 लाख का तोहफा

बिहार सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए कोई न कोई नए कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के संविदा कर्मचारियों और उनके परिजनों को पांच लाख रुपये तक का तोहफा दिया है। बिहार सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बिहार में काम कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों और उनके के लोगों को 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस करवाएगी। इसके अलावा उन्हें एक्सीडेंट इंश्योरेंस का लाभ भी मिलेगा।

आपको बता दें इन दोनों सुविधाओं के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।प्रक्रिया के तहत बिहार के स्वास्थ्य समिति संविदाकर्मियों के लिए इंश्योरेंस कंपनी का चयन करेगा। बिहार के 25 हजार स्वास्थ्य संविदाकर्मी में से पहले चरण के 13 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत स्वास्थ्य संविदा कर्मियों को कैशलेस और रिइंबर्समेंट दोनों मोड में इंश्योरेंस का लाभ मिल सकेगा।5 लाख रुपये प्रति परिवार हर साल के हिसाब से ग्रुप इंश्योरेंस में संविदाकर्मियों को जोड़ा जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों संविदा कर्मियों ने इंश्योरेंस की मांग की थी। संविदा कर्मियों की मांग थी कि वर्ष 2020-21 में पैसा उपलब्ध रहने के बाद ग्रुप इंश्योरेंस का लाभ नहीं दिया गया। मामला जब îनीतीश तक पहुंचा तो उन्होंने इसे संज्ञान लिया और विभाग को निर्देशित किया। सीएम के आदेश के बाद विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य स्वास्थ्य समिति के मुताबिक एक संविदाकर्मी के परिवार में कर्मी समेत उसकी पत्नी और दो बच्चों को भी शामिल किया गया है। संविदाकर्मियों को 10 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्यारेंस भी दिया जाएगा।

संबंधित खबर -