राजधानी पटना में बनेगा एक और बस स्टैंड, एक साथ 700 से अधिक बसों का होगा पार्किंग
राजधानी में आने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। बढ़ते ट्राफिक लोड को देखते हुए पटना में एक और बस स्टैंड बनेगा। नए स्टैंड को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। पटना AIIMS के पास ही नया बस स्टैंड बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जमीन देख कर निर्धारित कर लिया गया है और अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। नये बस स्टैंड के तैयार हो जाने के बाद पटना में कुल 3 बस स्टैंड हो जायेगा। पहले से चल रहे दो स्टैंड पाटलीपुत्र और बांकीपुर, पर यात्रियों का लोड घटेगा। सरकार की इस पहल का स्वागत किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार इस नए बस स्टैंड में एक साथ 700 से अधिक बसों को पार्क किया जा सकेगा। बस स्टैंड का विस्तार करने के लिए सरकार द्वारा 17 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। बुडको द्वारा स्टैंड में यात्रियों के लिए सारी सुविधाएं शीघ्र ही शुरू करने का आश्वासन भी दिया गया है।इस तीसरे बस स्टैंड से बक्सर, भभुआ, विक्रमगंज, आरा, पालीगंज, औरंगाबाद, सासाराम समेत कई जिलों के लिए के बस चलाई जाएंगी। इस स्टैंड के शुरू हो जाने से पाटलिपुत्र बस स्टैंड पर यात्रियों का लोड बहुत कम हो सकेगा।
फिलहाल, पाटलिपुत्र बस स्टैंड से हर दिन लगभग 2000 से ज्यादा बसे चलाई जाती हैं। एक और बस स्टैंड बन जाने के बाद 400 बसों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों की सुविधाएं बढ़ जाएंगी और लोड भी कम हो जाएगा। यहां से गोरखपुर, लखनऊ, सिलीगुड़ी, जयपुर, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली, वाराणसी, कोलकाता, जैसे स्थानों के लिए यात्रियों को बस सेवा की सुविधा मिलेगी। आइएसबीटी से राज्य पथ परिवहन निगम की बसें खुलेंगी। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद बस पड़ाव को एक ही परिसर में कर दिया जाएगा और एक प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। इस बस स्टैंड के अलावे राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा लंबी दूरी की कुछ बसें बांकीपुर बस पड़ाव से खुलती रहेंगी।