Bihar : CM नीतीश कुमार एक तरफ शराबबंदी को लेकर कर रहे हैं बैठक, दूसरी तरफ वैशाली में नशे धुत पकड़े गए पदाधिकारी

 Bihar : CM नीतीश कुमार एक तरफ शराबबंदी को लेकर कर रहे हैं बैठक, दूसरी तरफ वैशाली में नशे धुत पकड़े गए पदाधिकारी

बिहार में शराबबंदी को लेकर आज मंगलवार को एक तरफ CM नीतीश कुमार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वैशाली जिले में आपूर्ति पदाधिकारी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। जिनका नाम अरुण कुमार सिंह है। जानकारी के अनुसार सहदेई के गांधी उच्च विद्यालय में चल रहे EVM सिलिंग के दौरान महनार के आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह को शराब के नशे में सहदेई ओपीध्यक्ष सुनिता कुमारी ने SDO सुमित कुमार के आदेश पर किया गिरफ्तार किया। ब्रेथएनलाईजर से हुई जांच में अरुण कुमार के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।

अरुण कुमार को जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था कि जब से हमलोग शराबबंदी लागू किये हैं, तब से अपराध में भी कमी आई है। सड़क दुर्घटनाएं भी कम हुई हैं। पहले शराब पीकर गाड़ी चलाने से सड़क दुर्घटना के काफी मामले सामने आते थे। अभी देशभर का रोड एक्सिडेंट का फिगर देख लीजिये, इसमें अभी बिहार की क्या स्थिति है पता चल जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमलोग देखेंगे कि आखिर कौन लोग शराबबंदी कानून की अवहेलना के आरोप में पकड़े गये हैं।

उन्होंने कहा कि पहले शराब के धंधे से जुड़े लोग आजकल कौन काम कर रहे हैं। इस पर भी नजर रखने की जरूरत है। वहीं शराबबंदी को लेकर लोगों को फिर से जागरूक करने के लिए अभियान चलेगा। वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने समीक्षा बैठक को लेकर सीएम नीतीश से 15 सवाल पूछे हैं। तेजस्वी ने ट्वीट किया है कि शराबबंदी पर माननीय मुख्यमंत्री जी से मेरे कुछ ज्वलंत सवाल है। आशा है आज की समीक्षा बैठक से पूर्व वो इनका उत्तर देंगे अन्यथा बैठक में इन पर विमर्श करेंगे। अगर ऐसा नहीं होगा तो फिर यह विशुद्ध नौटंकी होगी।

संबंधित खबर -