Lunar Eclipse 2021: कल 19 नवंबर को लगेगा इस साल का आखरी चंद्रग्रहण, जानें सही समय और सूतक काल

 Lunar Eclipse 2021: कल 19 नवंबर को लगेगा इस साल का आखरी चंद्रग्रहण, जानें सही समय और सूतक काल

Lunar Eclipse 2021: इस साल का आखिरी और दूसरा चंद्रग्रहण कल यानी 19 नवंबर शुक्रवार को लगेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को चंद्रग्रहण लगेगा। बता दें यह आंशिक चंद्रग्रहण लगेगा। यह चंद्रग्रहण भारत के असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ समय के लिए दिखाई देगा। इसके अलावा यह अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर में दिखाई पड़ेगा।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लगेगा। इसके साथ ही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आपको बता दें चंद्रग्रहण के दौरान शुभ या मांगलिक कार्यों की मनाही होती है। इस दौरान मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं। ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इस दौरान शिव अराधना से लाभ मिलने की मान्यता है।

भारत में 19 नवंबर चंद्रग्रहण का सही समय

भारतीय समयानुसार, 19 नवंबर 2021को चंद्रग्रहण लगेगा। दिन शुकवार को सुबह 11 बजकर 34 मिनट से चंद्र ग्रहण शुरू होगा, जो कि शाम 05 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगा। इस साल सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा।

संबंधित खबर -