IIT – NIT पटना का आदेेश, नए सत्र 2021-22 में छात्र लेकर आएंगे कोरोना वैक्सीन सार्टिफिकेट

 IIT – NIT पटना का आदेेश, नए सत्र 2021-22 में छात्र लेकर आएंगे कोरोना वैक्सीन सार्टिफिकेट

IIT पटना व NIT पटना में नए सत्र 2021-22 के तहत नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। दोनों संस्थानों में सीटें फुल हो चुकी हैं। अब नये सत्र की कक्षाएं शुरू करने पर विचार की जा रही है। हालांकि NIT में नये सत्र की कक्षाएं जनवरी से ही चलने की उम्मीद है। अभी तक जोसा की ओर से काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी है। NIT के सहायक कुलसचिव जेपी शर्मा ने कहा कि अभी तक नये सत्र में नामांकन लेने वाले छात्रों की कक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

वही, जोसा की ओर से नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद से कक्षाएं शुरू करने पर विचार किया जायेगा। वैसे NIT पटना में बीटेक छात्र की ऑफलाइन पढ़ाई जनवरी में शुरू हो जायेगी। साथ ही नये सत्र 2021-22 में नामांकन लेने वाले छात्र को भी जनवरी में ही बुलाया जायेगा। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद NIT प्रशासन छात्रों की लिस्ट तैयार करेगा। पूरे देश से आये छात्र से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट मांगा जाएगा। उसके बाद NIT प्रशासन तय करेगा कि ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करनी है या नहीं करनी है।

आपको बता दें IIT पटना धीरे-धीरे अपने पुराने छात्रों को कैंपस में बुला रहा है। अभी तक बीटेक के छात्र घर पर ही रह कर पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन आईआईटी प्रशासन ने सेकेंड ईयर के छात्रों को कैंपस बुला लिया है। धीरे-धीरे छात्र कैंपस में आ रहे हैं, लेकिन अभी तक ऑफलाइन क्लास पर आईआईटी प्रशासन ने फैसला नहीं लिया है। अभी तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी है। वहीं, आईआईटी पटना नये सत्र 2021-22 में एडमिशन लेने वाले छात्रों का डिटेल निकाल लिया है।

संबंधित खबर -