बिहार : चालक सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में पकड़े गए 4 फर्जी अभ्यर्थी, FIR दर्ज

 बिहार : चालक सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में पकड़े गए 4 फर्जी अभ्यर्थी, FIR दर्ज

बिहार में चालक सिपाही की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान बीते दिन सोमवार को 4 और फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार के ने बताया, पकड़े गए आरोपितों में अवनीत कुमार बेगूसराय, राणा प्रसाद गुप्ता लखीसराय, रोहित कुमार मुंगेर और नमूना कुमार शेखपुरा का रहनेवाला है। केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से इन लोगों के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को दक्षता परीक्षा में 803 अभ्यर्थी ही पहुंचे। लिखित परीक्षा के आधार पर 1000 सफल घोषित अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया था। जिनमें से केवल 193 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। केन्द्रीय चयन पर्षद के मुताबिक शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए 803 में 131 अभ्यर्थी दौड़ में असफल रहे। वहीं ऊंची कूद, गोला फेंक और लंबी कूद में 19 अभ्यर्थी असफल हो गए। शेष बचे 649 अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने की माप ली गई। इनमें 25 असफल रहे।

आपको बता दें 4 अभ्यर्थियों को फर्जीवाड़े के आरोप में गर्दनीबाग पुलिस के हवाले कर दिया गया। इन पर लिखित परीक्षा में दूसरों को बैठाने का आरोप है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान जब इनके चेहरे और उंगलियों के निशान नहीं मिले तो प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को सौंप दिया गया। इससे पहले भी चालक सिपाही की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान कई मुन्ना भाई पकड़े गए थे।

संबंधित खबर -