बिहार मौसम अपडेट: ठंड का बढ़ेगा असर, 1 से 2 दिनों में गिरेगा पारा
बिहार के 19 जिलों में ठंड का प्रकोप जारी है. 19 जिलों में पुरवा हवा के प्रभाव से दिन का मौसम गर्म बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन और रात के तापमान में काफी अंतर रहेगा.
सुबह 10:00 बजे तक धुंध की स्थिति बनी रहती है. वैसे उत्तर बिहार के उन जिलों में भी दिन का तापमान 30 डिग्री से ऊपर ही रहता है, जिस तरह से ठंडी हवाएं चल रही है. दोपहर बाद लोगों को ठंड का एहसास होना शुरू हो जाता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह आते-आते पूरे प्रदेश में ठंड का कहर देखने को मिलेगा. खासकर पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, सिवान, छपरा जिला में दिसंबर के शुरुआती दिनों में ही ठंड का अधिक असर देखने को मिल सकता है.पुरवा हवा उत्तरी और से दक्षिणी हिस्से में बह रही है.
मौसम विभाग की मानें तो 28 नवंबर तक पटना, गया, नालंदा से पूरा बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर सहित 19 जिलों में रात का पारा 10 से 14 डिग्री रहेगा. पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सिवान, दरभंगा, वैशाली सहित 19 जिलों में रात का तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. उत्तर बिहार के कई जिलों में धुंध भी देखी जा रही है. देर रात से धुंध छाना शुरू हो जाता है.