Share Market Updates : आज घरेलू शेयर बाजार की सर्तक शुरूआत, सेसेंक्स निफ्टी 17051 से की कारोबार की शुरुआत

 Share Market Updates : आज घरेलू शेयर बाजार की सर्तक शुरूआत, सेसेंक्स निफ्टी 17051 से की कारोबार की शुरुआत

Share Market Updates : आज 30 नवंबर, मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में सर्तक शुरुआत की है।जबकि प्री-ओपनिंग में सेसेंक्स 133.82 अंक यानी 0.23%, बढ़त के साथ 57394.40 के स्तर पर दिखा। वहीं, निफ्टी 203.20 अंक यानी 1.19% गिरावट के साथ 16850.80 के स्तर पर दिखा। बीते दिन सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार आज हरे निशान पर खुला। बीएएई का 30 स्टॉक्स वाला सेंसेक्स 11.5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 57272 के स्तर खुला। जबकि सेंसेक्स निफ्टी आज के दिन 17051 से कारोबार की शुरुआत की।

आपको बता दें शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 308 अंकों की उछाल के साथ 57569 के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी 89.00 अंक ऊपर 17,142.95 के स्तर पर था।अब निफ्टी टॉप गेनर की बात करें तो इसमें टाइटन, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस के स्टॉक थे। जबकि टॉप लूजर में महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटर्स, एचडीएफसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और आयशर मोटर्स है।

अब घरेलू शेयर बाजारों में इस सप्ताह की बात करें तो इस सप्ताह की शुरूआत अच्छी रही और सोमवार को दोनों सूचकांक- बीएसई सेंसक्स और एनएसई निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंक और आईटी कंपनियों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। हालांकि कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रॉन के कुछ और देशों में फैलने के बाद निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

संबंधित खबर -