बिहार सरकार का फैसला , सभी +2 विद्यालयों में लगेंगे सोलर पावर प्लांट, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

 बिहार सरकार का फैसला  ,  सभी +2 विद्यालयों में लगेंगे सोलर पावर प्लांट, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट लगाए जायेंगे। यह काम जल जीवन हरियाली अभियान के तहत किया जायेगा। राज्य सरकार ने पहले चरण में सभी +2 विद्यालयों में ब्रेडा द्वारा सोलर पैनल लगाए जाने का फैसला लिया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।

आपको बता दें ब्रेडा द्वारा प्लांट की स्थापना एवं नेट मीटरिंग के लिए कई बिंदुओं पर विद्यालय प्रशासन और शिक्षा विभाग से अपेक्षा की है। इसको लेकर विद्यालयों द्वारा स्वीकृत भार का आवेदन दिया जाएगा। स्वीकृत सिंगल फेज को थ्री फेज कनेक्शन का कराने के साथ ही तार की भी उपलब्धता रखनी पड़ेगी। ब्रेडा और शिक्षा विभाग के बीच इस आशय एकरारनामा भी किया जाएगा। ब्रेडा ने तमाम कार्यों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से मदद की अपेक्षा की है।

जानकारी के मुताबिक अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्थल निरीक्षण के दौरान वे ब्रेडा के अधिकारियों को सहयोग करें तथा उनसे समन्वय स्थापित करें। सभी DEO ब्रेडा के साथ एकरारनामे पर हस्ताक्षर के लिए अपने-अपने जिले के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अधिकृत करेंगे। जिलास्तर पर शिक्षा विभाग की तरफ से इस कार्य के लिए एक नोडल अफसर नामित होगा। नोडल अफसर का फोन नंबर अपर मुख्य सचिव ने जिलों से मांगा है।

संबंधित खबर -