Weather Alert: बिहार में भी होगा तूफान का असर, कल से बारिश
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ का उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के पास पश्चिमी-मध्य बंगाल के रास्ते बिहार पहुंचने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ का आंशिक असर दिखेगा. हालांकि, इस तूफान को लेकर बिहार में विशेष चेतावनी जारी की गई है.
यह भी पढ़ें: पटना की शाम अब कैसे होगी और खुशनुमा, हो गया इन्तेजाम
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से पूर्वी बिहार में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार हैं. वहीं, जवाद के कारण बिहार के मौसम पर 7 दिसंबर तक प्रभाव रहेगा.बता दें कि ओडिशा के पूरे तटीय क्षेत्र में शुक्रवार रात से बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि पिछले 12 घंटे में पारादीप में सबसे ज्यादा 68 मिलीमीटर बारिश हुई और भुवनेश्वर में 10.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
चक्रवात तूफान जवाद को देखते हुए रेलवे ने बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. भारतीय रेलवे ने 2 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक ओडिशा समेत दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल से खुलने-गुजरने वाली 7 ट्रेनों के परिचालन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से रद्द कर दिया गया है.