देश में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना से राहत, पिछले 24 घंटे 8306 नए मामले
देश में ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामला के बीच कोरोना के नए मामलों ने थोड़ी राहत दी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8 हजार 306 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 211 लोगों की मौत हो गई। वही,देश में अबतक ओमिक्रोन वेरिएंट के 21 मामले सामने आ चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 98 हजार 416 है। कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 73 हजार 537 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 8834 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 40 लाख 69 हजार 608 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत देश में अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 127 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार, आपको बता दें देश में बीते दिन रविवार को ओमिक्रोन के 17 मामले दर्ज हुए, जिसके बाद अब कुल संख्या 21 हो गई है। रविवार को दर्ज 17 मामलों में 9 राजस्थान की राजधानी जयपुर से, 7 महाराष्ट्र के पुणे से और एक मामला दिल्ली में दर्ज हुआ है। राजस्थान के चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि संक्रमित लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग से नौ लोगों के कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने पुणे जिले में सात लोगों के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि की है।