जनता दरबार में सिपाही की पत्नी बोली, शादी के 3 साल बाद भी सर्विस बुक पर नही चढ़ा नाम, पति दूसरी शादी करने का दे रहा धमकी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जनता के दरबार में STF में कार्यरत एक सिपाही की पत्नी ने शिकायत की। उसने कहा मेरी शादी के 3 साल हो गए है। पति एसटीएफ में जॉब करता है। लेकिन अभी तक सर्विस बुक पर मेरा नाम नहीं चढ़ा है। अब वह दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बीते दिन सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों की फरियाद सुनी।फरियादियों की शिकायतों को सुनने के साथ ही सीएम ने उस पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। ‘जनता के दरबार में सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग के मामलों पर सुनवाई हुई।
आपको बता दें गया के एक जेपी सेनानी ने कहा कि बिहार सरकार जेपी मूवमेंट में सभी आंदोलनकारियों को पेंशन देती है। लेकिन मेरी पेंशन अभी तक शुरू नहीं की गई है। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि आपने अब तक आवेदन क्यों नहीं किया। जवाब में उन्होंने बताया कि 6 साल पहले उन्होंने पेंशन के लिए आवेदन दिया था। लेकिन यह कहा गया कि कमेटी का गठन किया जाएगा, तब फैसला लिया जाएगा।