भारत ने किया जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल VL-SRSAM का सफल परीक्षण, 15km दूर दुश्मन का कर देगा खात्मा
भारत ने बीते मंगलवार को जमीन से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। वर्टिकली लांच्ड शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफल परीक्षण ओड़िशा के तट पर किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया यह मिसाइल 15 किलोमीटर दूर स्थित अपने दुश्मन को मार सकता है।
DRDO ने कहा है कि VL-SRSAM को भारतीय नौसेना के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य समुद्री-स्किमिंग टारगेट सहित सीमा पर विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर करना है। डीआरडीओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मिसाइल को बहुत कम ऊंचाई पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को ध्वस्त करने के लिए वर्टिकल लांचर से दागा गया था।
आपको बता दें ITR, चांदीपुर की ओर से तैनात किए गए ट्रैकिंग उपकरणों का उपयोग करके स्वास्थ्य मानकों के साथ व्हिकल के फ्लाइट पाथ को मॉनिटर किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जमीन से हवा में मार करने वाली वर्टिकल शार्ट रेंज मिसाइल के सफल परीक्षण पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन तथा नौसेना को बधाई दी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस मिसाइल के परीक्षण से हवाई खतरों से निपटने में नौसेना की क्षमता में बढ़ोतरी होगी।