गोपालगंज से पाकिस्तान साइबर क्राइम का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, दिल्ली ले गई NIA

 गोपालगंज से पाकिस्तान साइबर क्राइम का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, दिल्ली ले गई NIA

hack.

एनआईए और खुफिया एजेंसी की टीम ने गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से 6 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और कई सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद एनआईए युवक को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लेकर चली गई है.

यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला, 2024 तक जारी रहेगी प्रधानमंत्री आवास योजना

रेटगोपालगंज में एनआईए की छापेमारी में गिरफ्तार आरोपी युवक की पहचान पथरा गांव के मोहम्मद हसमुल्लाह के पुत्र जफर अब्बास के रूप में की गई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जफर अब्बास कई महीनों से पाकिस्तान के हवाला और साइबर क्राइम में सक्रिय था. एनआईए और स्थानीय थाने की पुलिस युवक पर नजर रख रही थी. इसके पहले युवक पर साइबर क्राइम से जुड़े मामले की तफ्तीश की गयी. तफ्तीश में पता चला कि जफर अब्बास साइबर क्राइम के अलावा कई अन्य गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ है.

संबंधित खबर -