बिहार : CM नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में फिर से बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण

 बिहार : CM नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में फिर से बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण

CM नीतीश कुमार ने आज सोमवार को कहा बिहार में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। इसको लेकर बिहार सरकार पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कोरोना की जांच और संक्रमितों की इलाज की पूरी व्यस्था की जा रही है। हालांकि बिहार में अभी ओमिक्रॉन का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इसकी जांच के लिए सैंपल हमलोगों ने दिल्ली भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा ओमिक्रॉन वेरिएंट की जांच भी बिहार में कराई जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है। जनता दरबार के बाद पत्रकारों के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को पीछे दिखाया गया है। ऐसे राज्यों को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्र को उचित पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा सभी राज्य विकास करेंगे तभी देश विकसित होगा।

आपको बता दें सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बिहार में पिछले 15 सालों में हर क्षेत्र में काम हुए हैं। 2004-05 में बिहार में प्रति व्यक्ति आय 7900 रुपये थी, जो बढ़कर 50,000 से भी अधिक हो गई है। इसी प्रकार शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क, कानून व्यवस्था आदि सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर काम हुए हैं। सीएम ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और प्रोत्साहन योजना में शीघ्र बकाया का भुगतान करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिजनों को अब तक अनुदान नहीं दिए जाने के मामले की पूरी समीक्षा करने का निर्देश अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को दिया है।

संबंधित खबर -