भारतीय नौसेना को मिली नई ताकत, सुपरसोनिक मिसाइल टॉरपीडो का सफल परीक्षण
भारत ने मंगलवार को लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया है. ओडिशा के बालासोर तट से इस मिसाइल को छोड़ा गया. डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने इस बात की जानकारी दी. डीआरडीओ ने कहा कि इस मिसाइल को भारतीय नौसेना के सबमरीन वॉरफेयर को मजबूती देने के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है. यह मिसाइल पारंपरिक टॉरपीडो की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली है.
एंटी सबमरीन वॉरफेयर ऑपरेशन, जो कि टॉरपीडो रेंज से अधिक शक्तिशाली है. SMART मिसाइल लाइट वेट एंटी सबमरीन टॉरपीडो सिस्टम में मददगार होगी. टॉरपीडो एक स्वचलित हथियार है जो कि पानी के अंदर सीमित दूरी में अपने लक्ष्य को भेदता है. डीआरडीओ ने 2010 में मिसाइलों द्वारा टारपीडो लॉन्च करने की क्षमता निर्माण के लिए एक परियोजना शुरू की और इस प्रणाली का पहला टेस्ट 4 अक्टूबर 2020 किया गया था.