तेजस्वी के घर पहुंचे ट्रांसजेंडर, मिला मुंह मांगा इनाम
लंबे समय बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में इन दिनों उत्सवी माहौल है। राजद सुप्रीमो की बीमारी के बीच नई दुल्हनियां के आने के बाद से घर में खुशियों की बहार है। दुल्हनियां को आशीष देने के लिए रिश्तेदार से लेकर पार्टी के नेता-कार्यकर्ता तक पहुंच रहे हैं।
इस दौरान बुधवार को ट्रांसजेंडर का एक हुजूम भी राबड़ी आवास पर पहुंच गया। फिर क्या था, ढोल बजे और जमकर ठुमके लगे. पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने वीडियो कॉल कर उनका नाच-गाना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी दिखाया। देखिये कैसे राबड़ी देवी मोबाइल से लालू प्रसाद यादव को वीडियो कॉल कर रही है.
इधर कई जगहों से पंडित और ब्राह्मण भी नये वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे। बेतिया से पहुंचे ब्राह्मणों ने कहा कि वे इस परिवार के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना करते हैं। तेजस्वी और राजश्री का जीवन सुखमय रहे, इसकी कामना करने वे बेतिया से आए हैं। वैसे बता दें, नाम में बड़ा कंफ्यूजन है. अलग अलग जगह से अलग अलग नाम सुनने को आ रहा है . कोई राजश्री कह रहा है, तो कोई राजेश्वरी.
तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी बिहार की चर्चित शादियों में शुमार है। शादी होने से लेकर दुल्हन कौन हैं, ये सस्पेंस लोगों के बीच बना रहा। खैर शादी हो गई। हर ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी जा रही है। बुधवार को मंगलामुखी समूह जिसे आम बोलचाल की भाषा में किन्नरों का समूह कहा जाता है, वो भी बधाई देने राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गया।